उत्तराखंड
उत्तराखंड में जंगली जानवरों की सक्रियता बढ़ी,डीएम भदौरिया ने की आपात बैठक
पौड़ी: उत्तराखंड के जनपद में गुलदार, बाघ और अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन विभाग, समस्त उपजिलाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों में वन्य जीवों की नियमित गश्त, सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने और पीड़ितों को मुआवजा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉटस्पॉट मैपिंग, नाइट विजन ड्रोन, एनिमल टैगिंग और जागरूकता अभियान पर जोर दिया।
बैठक में कृषि क्षेत्रों में बंदरों और अन्य वन्य जीवों से होने वाली समस्याओं के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाने, फॉक्स लाइट, सोलर लाइट, बायो फेंसिंग जैसी तकनीकों को लागू करने और गांवों में माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने वन्य जीव प्रभावित 20 गांवों को प्राथमिकता देने, पायलट सर्वे कराने और महिलाओं को सुरक्षित चारा संग्रह के लिए रिफ्लेक्टिंग जैकेट पहनने के लिए भी कहा। डीएफओ ने प्रशिक्षण, जागरूकता और हथियार प्रशिक्षण सहित स्कूल स्तर पर अभियान की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वन्य जीवों के हमलों को कम करने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएँ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

