उत्तराखंड
कोटद्वार के बाद पौड़ी में भी अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्यवाही
कोटद्वार-प्रदेश भर में संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है….कोटद्वार के बाद पौड़ी में भी प्रशासन की टीम ने अवैध मदरसों पर एक्शन लेते हुए एक और मदरसे को सील किया है….

तहसील प्रशासन के साथ अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग की टीम ने जेल गदेरे के समीप संचालित हो रहे मदरसे का निरीक्षण किया , इस दौरान पाया गया कि मदरसा संचालक ने एजुकेशन सोसाइटी का पंजीकरण तो करवाया है, लेकिन उत्तराखंड अशासकीय अरबी और फ़ारसी मदरसा मान्यता विनियमावली 2019 के अंतर्गत पंजीकरण नहीं करवाया है…. मान्यता न होने पर मदरसे को सील कर दिया गया…




