Connect with us

उत्तराखंड

79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया,स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार में कब क्या नया हो जाये कोई नहीं जानता।कोटद्वार के मालवीय उद्यान में पालिका के समय 15 अगस्त,26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते थे।लेकिन जब पालिका की आखिरी चेयरमैन के पद पर थी उसने इन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी।

जिसका किसी ने भी विरोध नही किया और सबने चुप्पी साध ली।जबकि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्कूली बच्चों को इंतजार रहता था।


मालवीय उद्यान में आज खाली कुर्सियां कुशल नेतृत्व की कहानी बयां कर रहीं थीं।क्या हम अपने आजादी के दिन को दिल से मना रहे हैं या खानापूर्ति कर रहे हैं।स्कूली बच्चों ने मालवीय उद्यान से पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाये…इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चे प्रभातफेरी में रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News