Connect with us

उत्तराखंड

नगर आयुक्त ने नालों की सफाई के लिए बनाई 5 टीमें,15 जून तक करें काम पूरा,बरसात से पहले नालों की सफाई का काम शुरू

कोटद्वार-कोटद्वार की सड़कें बरसात में जलमग्न हो जाती हैं ओर दुकानों में पानी भर जाता है।जिससे दुकान का सामान तक खराब हो जाता है और स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती है।शहर के नालों की सफाई न होना भी इसका एक कारण है।बरसात आने वाली है इसी को ध्यान में रखते हुए कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा शहर के नालों की सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है।सफाई कर्मियों के द्वारा नालों में उतर कर सफाई की जा रही है।नालों के ऊपर स्लैप पड़ा होने के कारण सफाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।

उनके द्वारा आज पुराने सिद्धबली मार्ग पर निरीक्षण किया गया।बरसात से पहले शहर के नालों की साफ सफाई करना बहुत जरूरी है।जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो।वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है कि बरसात को मद्देनजर रखते हुए निगम ने शहर में 19 जगह को चिन्हित किया है…..और उसमें 15 जून तक का समय लेते हुए 25 लोगों की 5 टीमें बनाई गई है।हर टीम में पांच सफाई कर्मी हैं।नालों से निकाला गया मलबा भी उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड