Connect with us

Uncategorized

ट्रक में पाई गई 30 किलो पोलोथिन,सेलटैक्स ने लगाया 2 लाख का जुर्माना

कोटद्वार-कोटद्वार के सेल टैक्स में जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारियों के साथ मिलकर खेल खेला जा रहा है ओर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। सेल टैक्स से मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान Uk15ca0863 नम्बर के ट्रक में 30 किलो पोलोथिन पाई गई।जिस पर सेलटैक्स ने 2 लाख का जुर्माना लगाया है।

वही दूसरी तरफ सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस ट्रक को पहले छोड़ दिया गया था।जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता के द्वारा देहरादून में सेल टैक्स के अधिकारियों को दी गई।देहरादून से अधिकारी का फोन आने के बाद मजबूरी में कोटद्वार सेलटैक्स को कार्यवाही करनी पड़ी।

More in Uncategorized

Trending News