उत्तराखंड
कोटद्वार के झंडाचौक पर महिलाओं ने किया होली पूजन
कोटद्वार-कोटद्वार के झंडा चौक पर होलिका दहन किया जाता है।उससे पहले दिन में महिलाएं होली पूजन करती हैं।होलिका पर गोबर से बनी गुलरिये की माला बनाकर चढ़ाती हैं और देश व शहर की खुशहाली की कामना करती हैं।


वही दुकानदारों की बात करें तो बाजारों में रौनक कम ही देखने को मिलती है।होली में व्यापारियों में मायूसी देखी जा रही है।वही मौसम विभाग ने रंगो के त्योहार होली पर बारिश होने की सम्भावना जताई है।दुकानदार खाली बैठे हुए हैं।
पहले त्योहारों पर कई दिन पहले बाजारों में काफी रौनक रहती थी।होली पर रंगों,पिचकारी,गुब्बारों की छोटे-छोटे बच्चे खरीदते नजर आते थे।मिठाई की दुकाने तरह तरह की गुजियों से सजी हुई हैं।




