उत्तराखंड
करवाचौथ की तैयारियों में जुटीं महिलाएं, कोटद्वार के बाजारों में दिखी रौनक
कोटद्वार: सुहाग का प्रतीक करवाचौथ का त्योहार इस बार शुक्रवार को मनाया जाएगा। ऐसे में करवाचौथ से एक दिन पहले ही कोटद्वार के बाजारों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है।
पति की लंबी उम्र की कामना के इस व्रत को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के बाजार सज-धज कर तैयार हैं और हर ओर रौनक ही रौनक नजर आ रही है।
मेहंदी की दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी हैं, जहां हाथों पर सुहाग की मेहंदी रचाने का सिलसिला देर रात तक जारी है। वहीं साड़ी, चूड़ियां, बिंदी और सजावटी सामान की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है।
व्यापारियों का कहना है कि करवाचौथ से पहले महिलाओं की खरीदारी से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। वहीं महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
