Connect with us

उत्तराखंड

भाजपा के मेयर प्रत्याशी रावत को क्यों भेजा नोटिस,15 जनवरी 2025 को न्यायालय में पेश होने के दिये आदेश

कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।चौकी प्रभारी दुगड्डा, कोतवाली कोटद्वार की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गजे सिंह और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान अन्य प्रत्याशियों पर छींटाकशी और मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना जताई गई है।इससे अन्य प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच विवाद उत्पन्न होने और शांति भंग होने की आशंका व्यक्त की गई है।

Ad

रिपोर्ट के आधार पर परगना मजिस्ट्रेट कोटद्वार ने शैलेन्द्र सिंह रावत को नोटिस जारी करते हुए 15 जनवरी 2025 को न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।नोटिस में यह भी कहा गया है कि चुनावों में शांति बनाए रखने के लिए उनसे ₹25,000 का बंधपत्र और समान राशि की जमानत भरवाई जाए।

यह नोटिस 10 जनवरी 2025 को परगना मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुद्रा के साथ जारी किया गया।प्रशासन ने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखते हुए सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार की अपील की है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड