उत्तरप्रदेश
किसने मांगे तहसीलदार से आय प्रमाण पत्र बनाने के 300 रुपये देंखे पूरी खबर
कोटद्वार-कोटद्वार तहसील में राशन कार्ड सत्यापन करने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।आय प्रमाण पत्र बनवाने के निर्धारित से अधिक शुल्क की तहसीलदार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।शिकायत की पुष्टि के लिए तहसीलदार साक्षी ने स्वयं इसकी तहकीकात करने के लिए बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित माई पॉइंट सीएससी सेंटर में गई और अपनी पहचान छिपाते हुए आय प्रमाण पत्र बनाने का शुल्क पूछा

जिस पर कर्मचारी ने पहले 250 ओर तहसीलदार ने जल्द बनाने को कहा तो 300 रुपये मांगे गए।जिसका निर्धारित शुल्क 40 रुपये है।उसके बाद तहसीलदार साक्षी ने सेंटर में दस्तावेज खंगालने शुरू किए जिस पर वहां बहुत सी कमियां पाई गई।
सेंटर में अचानक हुई जांच से हड़कंप मच गया।तहसीलदार ने इसकी पूरी जानकारी उपजिलाधिकारी को दी।जिसकी रिपोर्ट डीएम स्वाति भदौरिया के यहाँ भेज दी गई है।



