उत्तराखंड
वार्ड नम्बर 15 में वोटर की क्या है प्रतिक्रिया,जाने उन्हीं की जुबानी
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।ऐसे में वोटर के मन मे क्या है।उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया।वार्ड नम्बर 15 में वोटर ने अपने विचार रखे और चुनावों पर चर्चा की।वार्ड नम्बर 15 में महिला सीट है।
अभी तक फिलहाल कविता मित्तल, बीना मित्तल व नीरू भाटिया तीन महिलाओं के नाम सामने आए हैं….जैसे कि कोई भी हर किसी को खुश नहीं कर सकता कहीं न कहीं कुछ कमियां भी रह जाती हैं।जीतकर आये प्रत्याशी की कोशिश रहती है सभी को खुश रख सके सभी की समस्याओं का समाधान कर सके।यह तो आने वाला समय ही बताएगा किसको टिकट मिलता है ओर कौन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है।