उत्तराखंड
एएसपी के नेतृत्व में कौड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
कोटद्वार-कोटद्वार की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस ने साफ कहा है कि होटल, ढाबों या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति नशे की हालत में अव्यवस्था फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होटल संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिसरों में इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

न्यू ईयर को देखते हुए शहर में ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है। प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति न बने।
पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।शराब पीकर वाहन चलाने, नियमों का उल्लंघन करने और शांति भंग करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।पुलिस प्रशासन ने आमजन और पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और न्यू ईयर का जश्न शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
