उत्तराखंड
परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जनता को करेंगा जागरूक
कोटद्वार: कोटद्वार में परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान सड़क हादसों को कम करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हर दिन अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

रोड सेफ्टी मंथ के तहत स्कूलों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद, भाषण और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों और युवाओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीड से बचने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
परिवहन विभाग के अनुसार हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतर हादसे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हो रहे हैं। इसी को देखते हुए रोड सेफ्टी मंथ के जरिए लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें…ताकि हादसों में कमी लाई जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
