उत्तराखंड
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के निर्देशन व रूलर बिजनेस इनक्यूबेटर के संयुक्त प्रयास से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक दिवसीय कार्यशाला में पैकेजिंग व मार्केटिंग का दिया प्रशिक्षण
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के वैभव गुप्ता के निर्देशन में व रूलर बिजनेस इनक्यूबेटर के संयुक्त प्रयासो से पैकेजिंग व मार्केटिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया।दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत बने हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक दिवसीय पैकेजिंग व मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
वर्तमान में 80 स्वयं सहायता समूह सक्रिय है जिनमें लगभग 450 महिलाए जुडी हुई हैं। समूह की महिलाएं अचार,धूप बत्ती, अगरबत्ती,जूट निर्मित बैंग,फाइल फोल्डर,हैंड वॉश,गोनाईल,फिनायल व रूम फ्रेशनर आदि सामान बनाती हैं और इनको स्टॉल आदि के माध्यम से बेचने का काम भी करती हैं।प्रशिक्षण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना,बाजार में किस तरह के उत्पाद की माँग के व प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारित आदि की सही जानकारी नहीं होने के कारण उचित लाभ नहीं मिल रहा है।
जिसमें रूलर बिजनेस इनक्यूबेटर से आए भरत सिंह बिष्ट फर्म एक्सपर्ट,अनीता त्रिवेदी फर्म एक्सपर्ट,रितेश केष्टवाल मार्केटिंग एक्सपर्ट,अभिषेक सिंह ऑफिस एशोसिएट,प्रशांत कुकरेती एंटरप्रेन्योरशिप एक्सपर्ट के द्वारा महिलाओं को पैकेजिंग व मार्केटिंग की विस्तार से जानकारी दी गई…साथ ही समूह की महिलाओं को फल संरक्षण की प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया।