उत्तराखंड
दुकानों के आगे पड़े कूड़े से परेशान व्यापारी,गंदगी के चलते नहीं आते ग्राहक
कोटद्वार: नगर की सड़कों और मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन सफाई व्यवस्था अब तक दुरुस्त नहीं हो पाई है। शहर के नागरिक लगातार सफाई की कमी और कचरे के ढेर से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ प्रमुख सड़कों और बाजारों में कचरा कई दिनों तक पड़ा रहता है, जिससे न सिर्फ दुर्गंध फैलती है बल्कि रोग संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।

स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने कहा कि नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ग्राहक कूड़े के ढेर के कारण आना नहीं चाहता जिससे दुकानदारी पर असर पड़ता है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

