उत्तराखंड
जीजीआईसी स्कूल की दीवार कई साल से है क्षतिग्रस्त,टूटी चाहरदीवारी पर फाइबर लगाकर चलाया जा रहा काम, स्कूली छात्राओं की सुरक्षा का सवाल
कोटद्वार: कोटद्वार के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की बाहरी सुरक्षा दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी और कुछ समय पूर्व ढह गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ…लेकिन इससे छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार यह दीवार उस समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में थी जब कोटद्वार के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार थे…और यह मामला उनके संज्ञान में भी लाया गया था। दीवार गिरने के बाद स्कूल प्रशासन ने अस्थायी रूप से फाइबर शीट लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की है, लेकिन यह व्यवस्था स्थायी समाधान नहीं मानी जा सकती।
यह गर्ल्स स्कूल पास ही स्थित ऑडिटोरियम के कारण और भी संवेदनशील हो जाता है, क्योंकि यहां अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा गया है। स्कूल प्रशासन और स्थानीय नागरिकों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार विभाग को पत्राचार किया गया।विभाग ने मरम्मत का आश्वासन तो दिया,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
हाल ही में विभाग द्वारा फिर से स्कूल से एक पत्र मांगा गया, जिसे 28 फरवरी 2025 को भेजा गया था।बावजूद इसके, निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है।स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि हमारे स्कूल के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने पहले भी सहयोग किया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस दीवार का पुनर्निर्माण होगा।हमारा विभाग ने भी पत्र मांगा है।इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी से पूछने पर उन्होंने जानकारी नही होने की बात कही है।
वही सुभाष चंद्र बोस छात्रावास भी निर्माणाधीन है और दीवार की मरम्मत नही हुई तब लड़कियों की सुरक्षा कैसे होगी यह एक बड़ा सवाल है।




