Connect with us

उत्तराखंड

नगर आयुक्त ने टीम को दिए सख्त आदेश,अवैध रूप से लगने वाली रेड़ी ठेली को मौके पर ही करें नष्ट

कोटद्वार-कोटद्वार शहर के गोखले मार्ग और पटेल मार्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार,इन मार्गों पर प्रतिदिन फल और सब्जी विक्रय के लिए अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा रेडी, ठेली और फड़ लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय जनता के साथ अभद्र व्यवहार की भी शिकायतें मिल रही हैं, जिससे शहर में शांति व्यवस्था पर संकट उत्पन्न हो सकता है।नगर आयुक्त के निर्देश पर गोखले मार्ग,झंडा चौक,बद्रीनाथ मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया।जिनके सामान चबूतरों पर रखे हुए थे उनके सामान को जब्त कर निगम ले आये।

इस मामले में नगर आयुक्त ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम कोटद्वार और कर निरीक्षक/अनुज्ञा लिपिक नगर निगम कोटद्वार को निर्देशित किया है कि वे गोखले मार्ग और पटेल मार्ग पर अवैध रूप से फल और सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही, इन मार्गों पर नियमित सत्यापन और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।वही नगर आयुक्त ने टीम को सख्त आदेश दिए हैं कि अवैध रूप से लगी रेड़ी ठेली को मौके पर ही नष्ट कर दें।अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने इस मामले में किए गए कार्यों की रिपोर्ट तलब की है और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई के बारे में शीघ्र अवगत कराने को कहा….यह कदम कोटद्वार शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

More in उत्तराखंड

Trending News