उत्तराखंड
प्रेम प्रसंग से शुरू हुई कहानी निकली आपराधिक षड्यंत्र की साजिश,झूठे मुकदमे की आड़ में लड़की के माता पिता ने लड़के से मांगे 18 लाख,पुलिस ने दिखाया हवालात का रास्ता
कोटद्वार-कोटद्वार थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है।जिसमें शिकायत कर्ता को भी जेल भेज दिया।
कोटद्वार कोतवाली में लड़की के माता पिता ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।जिसमें उन्होंने बिजनौर निवासी आकाश पाल ओर उसकी माँ पर अपनी बेटी को भगा कर ले जाने ओर जबरन विवाह करवाने का आरोप लगाया।मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोटद्वार पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए।

रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर नाबालिग बालिका की तलाश शुरू की गई।पुलिस के चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
नाबालिग के माता-पिता निकले षड्यंत्रकारी 18 लाख की करी मांग
पुलिस की जाँच मेजो बात सामने आई वह चौकाने वाली थी।नाबालिग का आकाश पाल से प्रेम संबंध था और वह 8.4.2025 को घर छोड़कर आकाश के पास चली गई थी।आकाश की मां नीतू ने अगले ही दिन नाबालिग को कोटद्वार थाने ले आई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।नाबालिग ने पुलिस को बयान देते हुए बताया था उसके साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती और दुष्कर्म नहीं हुआ ।काउंसलिंग के बाद लड़की परिजनों को सौंप दी गई।लड़की के माता-पिता सुभाष व पूनम ने अपनी नाबालिग बेटी का विवाह आकाश से करवा दिया और तीन महीने बाद सुभाष और पूनम ने आकाश और उसकी माँ पर आरोप लगाने शुरू कर दिये ओर उन दोनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 18 लाख रुपये की मांग रखी।आकाश की माँ ने गरीबी का हवाला देते हुए गिड़गिड़ाने लगी।जिस पर सुभाष ओर पूनम ने एक बार फिर कोटद्वार थाने में तहरीर दी।पुलिस की छानबीन से लड़की के माता-पिता की मिलीभगत भी सामने आने पर चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



