उत्तराखंड
बीईएल रोड पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए गाय को टक्कर मारने वाले को पुलिस ने वाहन सहित किया गिरफ्तार,टक्कर लगने से गाय की हो गई थी मौत
कोटद्वार-कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गाय को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।बबलू नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि रात के समय किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा BEL रोड कोटद्वार के पास में एक निराश्रित गाय को टक्कर मार दी गई ओर गाय की जान चली गयी।गौसेवक इस सूचना पर कोतवाली कोटद्वार में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

जिसके बाद कोटद्वार इंस्पेक्टर द्वारा गठित टीम ने जानकारी जुटाते हुए और सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए टक्कर मारने वाले वाहन चालक राम सिंह निवासी- देवेन्द्र नगर कोटद्वार को गिरफ्तार कर थाने ले आये और वाहन भी बरामद कर लिया है।




