उत्तराखंड
झंडाचौक पर लगी आड़ी तिरछी 8 ठेलियों को पुलिस ले आई थाने,ठेलियों के कारण हो जाती है जाम की स्थिति पैदा
कोटद्वार-कोटद्वार में रेडी ठेली वालों के कारण अक्सर आम जनता को परेशानी होती है।झंडाचौक व गोखले मार्ग पर लगी ठेलियों के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है….समय समय पर निगम और पुलिस के द्वारा इन पर कार्यवाही की जाती है।लेकिन ठेली वाले फिर उसी ढर्रे पर आ जाते हैं।

एएसपी के आदेश के बाद कोटद्वार के झंडाचौक से पुलिस ने आड़ी तिरछी लगी 8 ठेलियों को थाने ले आई।ठेलियों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।पहले भी कई बार पुलिस के द्वारा ठेली वालों पर कार्यवाही की गई है।पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही होती रहेगी जिससे जाम की समस्या पैदा न हो।




