उत्तराखंड
बिजली के बड़े दामों से परेशान जनता,घरेलू बिल आ रहे बहुत ज्यादा
कोटद्वार-गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ चुकी है, तो वहीं बिजली के बड़े दामों से आम आदमी के पसीने छूट रहे हैं….छोटे व्यापारियों से लेकर आम आदमी भी बिजली की नई दरों से परेशान है और सरकार से बिजली की कीमत में थोड़ा राहत देने की मांग कर रहा है…
निम्न तबके के लिए बिजली की बढ़ी कीमतों के चलते पूरे घर का बजट बिगड़ गया है।एक तरह बिजली की कटौती तो दूसरी और बिजली के बढ़े दामों से आम आदमी के सामने गर्मी में ओर भी तपन बढ़ गई है।