Connect with us

Uncategorized

केदार दर्पण की खबर का हुआ असर,अग्रसेन जी के पास बनाये जा रहे सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य हुआ निरस्त

कोटद्वार-कोटद्वार के लाल बत्ती पर स्थित जीआईसी स्कूल की जमीन पर सुलभ शौचालय के लिए निगम की बोर्ड की बैठक में 2019 में प्रस्ताव पास किया गया था।यह शौचालय महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति के बराबर में बनाया जा रहा था।जब यह शौचालय निगम की बोर्ड बैठक पास हो रहा था या ये कहे करवाया जा रहा था उसी वार्ड की पार्षद खुद वैश्य समाज से आती हैं

उनको सहमति नहीं देनी चाहिए थी। केदार दर्पण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया ओर हर सम्भव प्रयास किया गया।जिसमें कॉंग्रेस के प्रवेश रावत ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने भी सहयोग किया।केदार दर्पण में लगातार विरोध की खबर चलाई हमारी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए शिक्षा विभाग को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा।

More in Uncategorized

Trending News