उत्तराखंड
पहली बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल,सड़कें हुई जलमग्न,लकड़ी पड़ाव में स्लम बस्ती में गिरा मकान
कोटद्वार-कोटद्वार में कुछ देर हुई पहली बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है।बरसात आने से पहले प्रशासन पूरी तैयारी करने की बात और दावे करता है।लेकिन हर साल की भांति इस बार भी आज पहली बारिश में प्रशासन के दावों को धराशाही कर दिया और सड़के जलमग्न हो गई हैं।
वही लकड़ी पड़ाव के कुष्ठ आश्रम की तरफ रहने वाले एक परिवार का आधा मकान गिर गया।गनीमत रही उस समय मकान में कोई नही था।बीते वर्ष 40 मकान नदी में समा गए थे।जबकि मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की बात कही है उसके बाद भी कोटद्वार प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।पहली बारिश से ही नदी किनारे रहने वाले लोगों में खौफ हो गया है।