उत्तराखंड
मशरूम प्लांट में लगी आग,सबकुछ जलकर हुआ खाक,प्लांट में नही थे अग्निरोधक उपकरण,उपकरण न होने की कुछ दिन पहले ही लगाई थी खबर
कोटद्वार-गर्मियों के सीजन होने से आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं और बीड़ी सिगरेट की मामूली सी चिंगारी से भी आग लग जाती है और विकराल रूप ले लेती है।वही एफएसओ से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि जिस मशरूम के प्लांट में आग लगी है उसमें अग्निरोधक उपकरण नहीं लगे हुए थे।फायर की एनओसी न होना फायर विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

यह मुद्दा कुछ दिन पहले उठाया गया था लेकिन किसी ने भी इसको गम्भीरता से नही लिया।कोटद्वार के ध्रुवपुर में लगी मशरूम प्लांट में भयंकर आग लग गई।जिससे मशरूम प्लांट पूरी तरह जलकर खाक हो गया ओर आग लगने से भारी नुकसान भी हुआ है।फायर स्टेशन को 112 एमरजेंसी नंबर से सूचना मिली कि कोटद्वार के ध्रुवपुर में आग लगी है।
फायर सर्विस के एफएसओ रमेश चंद्र गौतम के निर्देशन में अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँची…..ध्रुवपुर भारत मशरूम उद्योग में आग ने विकराल रूप ले रखा था।आग इतनी भयंकर थी कि फायर के वाहनों को दुबारा BEL कंपनी कोटद्वार हाईड्रेंट से गाड़ी में पानी भरकर लाना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।एफएसओ ने बताया किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।




