Connect with us

उत्तराखंड

निगम ने कूड़े के वाहन में कूड़ा न डालने वाले कई व्यापारियों को भेजा नोटिस

कोटद्वार-नगर निगम ने दैनिक कूड़े का कलेक्शन करने के लिए डोर टू डोर वाहन लगाये गये है।जो रोजाना डोर टू डोर जाकर गीला एवं सूखा कूड़ा एकत्रित किया जाता है।उसके बावजूद भी कुछ लोग 30/40 रुपये बचाने के चलते कूड़ा सड़कों पर ही डाल देते हैं और शहर को गंदा करने में अपनी शान समझते हैं।ऐसे लोगों पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने डोर टू डोर वाहनों में कूड़ा न डालने वाले व्यापारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई है।जिनमे नगर क्षेत्र के व्यापारियों अन्नपूर्णा स्वीट शॉप,वैष्णो स्वीट शॉप,पाण्डेय होटल,जखमोला होटल,रावत भोजनालय,पंवार होटल, दुर्गा कैफे,गढ़वाल स्वीट शॉप एवं रमन होटल आदि को कूड़ा वाहन में न डालने पर नोटिस दिए गए हैं…

साथ ही एक सप्ताह के भीतर यूजर फीस जमा कराना के आदेश भी दिए हैं यूजर चार्ज जमा न करने पर उनके विरूद्ध ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा…साथ ही शहर के अन्य व्यापारियों व संस्थानों जिनके द्वारा कूड़ा वाहन में कूड़ा नहीं डाला जाता है उन सभी को भी नोटिस की कार्यवाही की जा रही है
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने समस्त व्यापारियों एवं नागरिकों से नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील भी की है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News