उत्तराखंड
शहर की कई समस्याओं को लेकर कॉंग्रेस कार्यकर्ता मिले उपजिलाधिकारी से सौंपा ज्ञापन,बिजली की बड़ी दरों पर जताई नाराजगी
कोटद्वार-कोटद्वार की कई समस्याओं को लेकर कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन भी सौंपा।क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत के चलते आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,मालन पुल पिछले साल आपदा में टूट गया था जिसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही हुआ है… ओर मानसून आने वाला है।जिससे भावर के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वही उन्होंने आरोप लगता हुए कहा कि कॉंग्रेस कार्यकाल में बने कोटद्वार के बेस अस्पताल की स्थिति भाजपा सरकार में बद से बदतर हो गई है।बेस अस्पताल एक रैफर सेंटर बन कर रह गया है।जनता पहले ही काफी त्रस्त है सरकार दिन पर दिन महंगाई बढ़ाती जा रही है।राज्य सरकार ने चुनाव के तुरंत बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ बड़ा दिया है।जो कि अत्यन्त निंदनीय है,गर्मी में बढोतरी होते ही विद्युत आपूर्ति में कटौती निंदनीय है।