उत्तराखंड
कोटद्वार के कैलॉग मार्ग जौनपुर में दुकानों के दोनों तरफ लगी गाड़ियों से हो रही जाम की स्थिति,डॉ ने डीएम,एसडीएम व यातायात पुलिस से की शिकायत

कोटद्वार-कोटद्वार के कैलॉग मार्ग जौनपुर में दुकानों के दोनों तरफ गाड़ियां लगी होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।दुकानों के बाहर आड़े तिरछे वाहन खड़े रहते हैं जिसके चलते डॉ मनोज अग्रवाल के क्लीनिक में पहुँचने के लिए मरीज को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।इस लगने वाले जाम के कारण किसी दिन मरीज की जान भी जा सकती है।डॉ मनोज अग्रवाल ने पहले भी कई बार यातायात में शिकायत की है

लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर एक बार पुनः उन्होंने जिलाधिकारी,ट्रैफिक पुलिस और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए वहां पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।डॉ अग्रवाल ने दोनों दुकान मालिकों पर आरोप लगते हुए कहा कि अमर रावत और मन्नू गर्ग ने कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाते वक्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं दी है।जिसके कारण वहां पर हर समय जाम लगा रहता है।जौनपुर रेजिडेंट क्षेत्र है और जाम लगने से स्थानीय निवासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।दुकानदारों को गाड़ी हटाने के लिए कहते हैं तो लड़ने को तैयार हो जाते हैं।प्रार्थना पत्र पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की है।




