उत्तराखंड
मालन नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग हुआ ध्वस्त,भावर वासियों के लिए हुई मुसीबत, नदियों ने रौद्र रूप दिखाना किया शुरू
कोटद्वार-कोटद्वार की मालन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग बहा गया है।कल रात से लगातार बारिश हो रही है।जिससे नदियां उफान पर आ गई हैं और नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।पिछले साल की बारिश में मालन नदी पर बना पुल टूट गया था।
कोटद्वार की जनता लगातार समय पर बनवाने की गुहार लगा रही थी।भावर ओर कोटद्वार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन बह जाने से भावर का संपर्क टूटा गया है।वैकल्पिक मार्ग के बहने से भावर वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरसात से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं है यह खबर कुछ दिन पहले लगाई गई थी।जिस पर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी।