उत्तराखंड
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले सामाजिक संगठनों ने शहर की समस्याओं को लेकर निकाली रैली
कोटद्वार-कोटद्वार में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक रैली निकाली।मोटर नगर से कोटद्वार के विभिन्न मार्गो से होते हुए तहसील परिसर पहुंचे।उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया जैसे-जैसे निगम के चुनाव की सुगबुगाहट बढ़ रही है वैसे ही राजनीतिक व सामाजिक दल सक्रिय होने लगे हैं।
शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय जनता का कहना है कि वर्तमान में कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं कोटद्वार को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।