उत्तराखंड
कोटद्वार में हुई अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्यवाही,ग्रासटनगंज में बिना अनुमति चल रहे मदरसे को एसडीएम ने किया सीज
कोटद्वार-उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी है ….पौड़ी जिले के कोटद्वार में अवैध मदरसों के खिलाफ सोमवार को तहसील ,पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की….

इस दौरान प्रशासन की टीम ने गाड़ीघाट ,लड़कीपड़ाव और ग्रासटन गंज इलाके में मस्जिदों में संचालित हो रहे मदरसों पर छापेमारी कर जांच पड़ताल की…छापेमारी के दौरान ग्रासटन गंज ईदगाह में अवैध मदरसा संचालित होता पाया गया
जिसके बाद प्रशासन की टीम ने ग्रासटन गंज के अवैध मदरसे को मौके पर सील कर दिया…




