उत्तराखंड
अंकिता हत्याकांड मामले में एक बार फिर जनता में आक्रोश,सीबीआई जाँच की कर रहे मांग
कोटद्वार-उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से लोग सड़कों पर उतर आए हैं। आज कोटद्वार में एक बार फिर कई राजनैतिक और सामाजिक संगठन इस मामले की सीबीआई जांच कराने और वीआईपी की गिरफ्तारी कराने को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे जो देवी मंदिर से होते हुए झंडा चौक और फिर तहसील परिसर पहुंचे।रैली में सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

वही कल रविवार को हजारों लोग देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे।जिन्हें पुलिस ने एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इस मामले में राजनैतिक दलों का कहना है कि सरकार इसके दोषियों को बचा रही है,हम लगातार सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं।हालांकि तीन साल पहले हुए इस हत्याकांड के तीनों दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, लेकिन हाल ही में इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने और उसमें एक वीआईपी का जिक्र होने के बाद से ये मामला फिर सुर्खियों में आ गया है, जिसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए और उस वीआईपी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करने लगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
