Connect with us

उत्तराखंड

पिज़्ज़ा अंकल से मंगवाए पिज़्ज़ा में निकला स्टील का तार,निगम में की शिकायत,सम्बंधित विभाग से शिकायत करने पर कह देता है,मैं क्या करूँ ?


कोटद्वार: शहर के लाल बत्ती चौराहे पर स्थित पिज़्ज़ा अंकल नामक प्रतिष्ठान से पिज़्ज़ा ऑर्डर करना एक महिला को भारी पड़ सकता था। ग्रास्टनगंज वार्ड नंबर 1 निवासी शिवानी गुप्ता पत्नी वैभव गुप्ता ने उक्त दुकान से पिज़्ज़ा मंगवाया, जिसमें उन्हें स्टील का तार मिला।मामले को गंभीर मानते हुए शिवानी गुप्ता ने नगर निगम में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है तथा संबंधित विक्रेता पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि यह तार पिज़्ज़ा के साथ खा लिया होता तो गले को चीर देता और उनकी या उनके परिजनों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था ओर जान भी जा सकती थी।उन्होंने इसे ‘गंभीर लापरवाही’ करार देते हुए कहा कि यह घटना आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है।

वही नगर आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं निगम के सफाई निरीक्षक को तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

पूर्व में खाद्य सुरक्षा विभाग को की गई शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है।आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व जब एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थों का सड़क पर पड़े होने और आवारा पशुओं के खाने की शिकायत की गई थी तो संबंधित अधिकारी का उत्तर था, “मैं क्या करूँ?” ऐसे गैर-जिम्मेदार अधिकारियों पर न केवल विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए, बल्कि जिलाधिकारी स्तर पर भी संज्ञान लिया जाना आवश्यक है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लापरवाही भरे रवैये को देखते हुए निगम में शिकायत करी गई है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News