उत्तराखंड
तहसील के बाहर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, निगम की टीम को आता देख ठेली वालों में मची अफरा तफरी
कोटद्वार-कोटद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ दो दिन से लगातार कार्रवाई की जा रही है…कल शाम लालबत्ती चौक पर अवैध कब्जा कर बनाई गई फल सब्जी की दुकानों पर प्रशासन की ओर से जेसीबी चलाई गई थी
वही आज तहसील के बाहर से ठेली वालों और ऑडिटोरियम में जूस वालों के चालान काटे गए।उनके पास से पॉलीथिन भी जब्त की गई।निगम की टीम को आते देख अफरा तफरी मच गई और ठेली वाले इधर उधर भागने लगे।