उत्तराखंड
व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गोखले मार्ग को सुधारने के लिए आयुक्त से मांगा 10 दिन का समय
कोटद्वार-कोटद्वार के व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से एक शिष्टाचार भेंट की।जिसमें उन्होंने आयुक्त के सामने एक प्रस्ताव भी रखा।गोखले मार्ग को सुधारने के लिए पदाधिकारियों अध्यक्ष भँजू भाटिया,महामंत्री विक्की गोयल ओर सुबोध कर्णवाल कोषाध्यक्ष ने नगर आयुक्त से 10 दिन का समय मांगा है।उनका कहना है कि जो भी रेडी ठेली वाले वहां घूमते हैं।गोखले मार्ग में उनकी एंट्री बंद करवा दी जाएगी….साथ ही जो दुकानदार अपने आगे सब्जी वालों को बिठाते हैं उनके लिए भी एक लाइन खींच दी जाएगी।
जिससे सब्जी वाले उस लाइन से बाहर सब्जी ना लगा सके।अगर ऐसा नहीं करते हैं उस स्थिति में उन पर कार्यवाही की जाएगी।वही नगर आयुक्त का कहना है कि गोखले मार्ग को सुधारने के लिए व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने 10 दिन का समय मांगा है 10 दिन तक निगम उनको पूरा सहयोग करेगा यदि वह अपनी समय सीमा तक कोई सुधार नहीं ला पाए उसके बाद प्रशासन अपने तरीके से ही काम करने के लिए बाध्य होगा।