Connect with us

उत्तराखंड

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने छात्र-छात्राओं संग मनाया जश्न



कोटद्वार-भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है।कोटद्वार की विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर देश की इस ऐतिहासिक जीत का उत्सव मनाया।
उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।महाविद्यालय परिसर में मिठाइयाँ बाँटी गईं और देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल में तिरंगा लहराया गया।

वही विधायक ने इस कहा कि यह कार्रवाई भारतीय सेना के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। हम हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हैं,जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News