उत्तराखंड
आस्था से जुड़ा 400 साल पुराना पेड़ गिरा,स्थानीय निवासियों की जुड़ी थी यादें
कोटद्वार-भारी बारिश ने इस बार एक ऐतिहासिक धरोहर को भी निगल लिया…कोटद्वार भाबर क्षेत्र के मवाकोट मैदान में स्थित 400 साल से भी अधिक पुराना बरगद का विशाल पेड़ शनिवार देर रात धराशायी हो गया….यह बरगद न केवल इलाके की पहचान था बल्कि पीढ़ियों से लोगों की आस्था और यादों से भी जुड़ा रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पेड़ की छांव में गांव के कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम और रामलीलाएं भी आयोजित होती रही हैं। अचानक इसका गिर जाना इलाके के लिए किसी बड़ी घटना से कम नहीं है।



