Connect with us

उत्तराखंड

सरकारी काम मे बाधा डालने पर आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने भेजा जेल

कोटद्वार-सोशल मीडिया पर अधिकारियों की पोल खोलने वाले सुधीर बहुगुणा की कोटद्वार पुलिस ने पोल खोलकर रख दी है।पुलिस ने सुधीर बहुगुणा को सरकारी कार्य में बाधा डालने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में उसे जिला कारागार पौड़ी भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती 5 अगस्त को सहायक अभियंता कोटद्वार महाकार सिंह ने कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि अपने आपको पत्रकार बताने वाला कोटद्वार निवासी सुधीर बहुगुणा पर उन्हें धमकी देने और जबरन वसूली सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुधीर के खिलाफ इसके आधार पर बीएनएस की धारा 121, 132, 352, 308(6) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच पाया गया कि सुधीर बहुगुणा ने मालन नदी में चल रहे कार्य को अवैध बताते हुए ठेकेदारों, मजदूरों और इंजीनियरों को लगातार धमकियां दी जा रही थीं। साथ ही अभियुक्त उनसे पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर कार्य बाधित करने की धमकी देता था।

सुधीर बहुगुणा की ओर से मालन नदी में हो रहे कार्य की वीडियो बनाकर अधिकारियों, ठेकेदारों को ब्लैकमेल करने और लगातार धन उगाई करने की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर बहुगुणा का आपराधिक इतिहास
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि विवेचना में कई तथ्य सामने आए हैं। अपने आप को पत्रकार बताने वाला अभियुक्त सुधीर बहुगुणा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार सहित अन्य थानों पर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। पूर्व में धारा 354, 504, 506 के तहत दर्ज मामलों में न्यायालय एसीजेएम कोटद्वार ने 6 माह का कारावास और 5 रुपए के जुर्माने से दंडित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कोतवाली कोटद्वार का हिस्ट्रीशीटर भी है।

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुधीर बहुगुणा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News