उत्तराखंड
महिला की शिकायत पर पिज़्ज़ा अंकल में खाद्य सुरक्षा विभाग व निगम की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
कोटद्वार-कोटद्वार के एक नामी पिज़्ज़ा शॉप के पिज़्ज़ा में एल्मुनियम का तार निकलने के मामले में शुक्रवार को पिज़्ज़ा की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की….इस दौरान टीम ने दुकान के किचन के साथ ही स्टोर्स का भी निरीक्षण किया साथ ही पिज़ा की दुकान से खाद्य पदार्थों के सेम्पल भी लिए….

आपको बता दें कि हाल ही में शिवानी गुप्ता नाम की महिला ने पिज़्ज़ा की दुकान से पिज़्ज़ा आर्डर किया था जिसमें एक सिल्वर कलर का तार पिज़्ज़ा के अंदर मिला…महिला ने इसकी लिखित शिकायत की जिसके बाद पिज़्ज़ा शॉप के खिलाफ कार्यवाही की गई…
वही खाद्य सुरक्षा विभाग के संदीप मिश्रा ने बताया कि हमें शिवानी गुप्ता का एक शिकायतीपत्र मिला है शिकायत के आधार पर पिज़्ज़ा अंकल में चेकिंग की गई है और सैम्पल भी लिए गए हैं।साथ ही प्रतिष्ठान के मालिक को नही अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।




