उत्तराखंड
कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाइवे किनारे मिले घायल टाइगर की मौत,आपसी संघर्ष में हुआ था घायल, दूसरे की तलाश जारी
कोटद्वार-कोटद्वार से दुगड्डा के बीच हाइवे किनारे मिले घायल टाइगर की मौके पर ही मौत हो गई ….सोमवार रात टाइगर सड़क किनारे बुरी तरह घायल मिला था, इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुआ।

इससे पहले वन विभाग की टीम टाइगर का रेस्क्यू कर पाती तब तक टाइगर की मौत हो गई…डीएफओ लैंसडाउन ने बताता कि दो बाघों के बीच हुए आपसी संघर्ष में बाघ घायल हुआ
जिसके बाद उसकी मौत हो गई…वहीं वन विभाग की ओर से दूसरे टाइगर की तलाश की जा रही है।।।।




