उत्तराखंड
किसानों की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने सिंचाई के सहायक अभियंता के साथ किया नहरों का निरीक्षण
कोटद्वार-उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि सिचाई के लिए आवश्यक जल आपूर्ति में हो रही देरी से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।जल आपूर्ति में लगातार हो रही कमी और विभाग की अनदेखी के कारण कृषि कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है,जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
किसानों की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने सिंचाई के सहायक अभियंता के साथ मिलकर सिंचाई की नहरों का निरीक्षण किया और काश्तकारों से भी बात की।
वही नगर आयुक्त का कहना है कि कुछ दिन पहले कुंभी चौड़ के काश्तकारों के द्वारा शिकायत की गई थी वहाँ की नहरों में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।नहरों की सफाई करवा दी जाएगी जिससे किसानों को पानी मिल सकेगा।