उत्तराखंड
बरसात से पहले होने वाले काम हो रहे बरसात में,शहर में लगे जगह जगह गंदगी के ढेर ओर नालों में जलभराव-देंखे वीडियो

कोटद्वार-कोटद्वार में बरसात में मौसम में कई सड़के जान के लिए खतरा बन रही है, बारिश के पानी की निकासी के लिए जो काम बरसात से पहले होने चाहिए थे, उन कामों को बरसात शुरू के बाद किया जा रहा है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा नालों की सफाई के लिए दुकानों के बाहर बने स्लैप तोड़ दिए गए। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इस तोड़फोड़ को करने से पहले कोई नोटिस या सूचना नहीं दी गई न ही अन्य किसी माध्यम से बताना जरूरी समझा। बस अचानक ही जेसीबी लेकर तोड़फोड़ कर डाली और उसके बाद विभाग की टीम सब कुछ यूं ही छोड़कर चल दी।

जिसके बाद दुकानों के बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और बदबू के कारण वहाँ से गुजरना मुश्किल हो गया है। जिस कारण कई तरह के रोग होने की संभावना बनी हुई है, साथ ही नालों की सफाई की जगह जलभराव हो गया है, जिससे बारिश के दौरान सड़क और नाले का लेवल पहचान पाना मुश्किल है, जो बारिश में किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है। जल भराव के कारण मच्छर पनपने लगे हैं और शहर में महामारी फैलने का खतरा बन हुआ है।
यूं तो प्रशासन द्वारा बरसात में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है लेकिन कोटद्वार में इस काम में देरी होने और सही तरीके से न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही PWD दुगड्डा के अधिशाषी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि काफी समय से नालों की सफाई न होने के कारण और बारिश में सड़को पर जलभराव होने के कारण ये स्लैब तोड़े गए है….निगम और पीडब्ल्यूडी मिलकर यह कार्य कर रही है।वही कावड़ यात्रा और पंचायत चुनाव की बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण भी नगर में कई काम पूरे नहीं हो पा रहे है।




