Connect with us

उत्तराखंड

बिट क्वाइन खरीदने के नाम पर 2.24 लाख की ठगी करने वाले रिजवान को कोटद्वार पुलिस ने कलकत्ता से किया गिरफ्तार,विभव सैनी के कुशल नेतृत्व में हो रहा ठगी करने वालों पर प्रहार

कोटद्वार-कोटद्वार की साइबर सेल की भूमिका बहुत ही सक्रिय ओर ठगी का शिकार होने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाने में अहम भूमिका निभा रही है।इसका श्रेय सीओ विभव सैनी के कुशल नेतृत्व में उनको ओर उनकी टीम को जाता है।अब तक कोटद्वार की साईबर सेल ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में लाखों रुपए की वापसी करवा चुकी है।जो लोग जीवन भर की जमा पूंजी साइबर ठगी के माध्यम से गवा चुके होते हैं।

वह पूरी उम्मीद के साथ साइबर सेल में शिकायत करवाते हैं और साइबर की टीम भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरती हैं।ऐसी ही उम्मीद लेकर 5 अप्रैल 2024 को वैभव मल्होत्रा निवासी पटेल मार्ग ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई।शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम व इस्ट्रांग्राम पर बिट क्वाइन में पैसा डबल करने का लालच देकर यूपीआई के माध्यम से रु0 2 लाख 24 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी।
एएसपी जया बलोनी के निर्देशन पर सीओ विभव सैनी व एसएचओ मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस की गठित टीम ने सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी एकत्रित की ओर अभियुक्त का कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी मिलने पर टीम कलकत्ता गई और अभियुक्त को धर दबोचा।अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए लगातार मोबाइल व आईएमईआई नम्बर बदल रहा था।
रिजवान के साथ ठगी में महिला शहजादी व नगमा खातून नि0- गार्डन रिच कलकत्ता को भी 41 सीआरपीसी का नोटिस भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News