Connect with us

उत्तराखंड

कूड़े के ढेर में गौवंश,कुत्ता,सुअर के साथ साथ छोटा बच्चा भी,बच्चा हो सकता है संक्रमित,बाल संरक्षण आयोग ले वीडियो का संज्ञान

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार के रेलवे लाइन के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ था।यह स्थिति शहर में जगह जगह हो रही है।घरों से कूड़ा उठाने में भी लेट लतीफी चल रही है।जो शहर के शुभचिंतक बनते थे और सेकेंडरी पॉइंट की फोटो खींचकर पौड़ी भेज देते थे

आज वही लोग चुप्पी साध कर बैठे हैं।जिस तरह से कूड़े के ढेर में गौवंश, कुत्ता, सुअर के साथ साथ छोटा बच्चा भी कूड़े के ढेर से कुछ चुग रहा है यह उन सभी लोगों के मुँह पर तमाचा है जो मंचों से बड़ी बड़ी बातें करते हैं।यदि यह बच्चा संक्रमित हो गया और इसकी जान पर बन आई उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।मानवाधिकार आयोग को इस वीडियो का संज्ञान लेना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News