उत्तराखंड
सतपुली में गुलदार ने 3 साल के मासूम को बनाया निवाला,परिजनों का रोरोकर बुरा हाल
सतपुली-पौड़ी जनपद के सतपुली से दुखद घटना सामने आई है, जहा कल रात गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया, जानकारी के अनुसार सतपुली क्षेत्र में एक तीन साल के मासूम को गुलदार कल रात झोपड़ी से उठा ले गया. नगर पंचायत सतपुली में कल शुक्रवार रात करीब 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे नेपाली मूल के मजदूर परिवार का 3 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया।

गुलदार अचानक झोपड़ी के पास आ धमका और बच्चे को उठा ले गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी,
वही आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 11 बजे बच्चे का शव प्राप्त हुआ है। इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग करने के साथ ही उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।



