उत्तराखंड
सरुड़ व गैनोली गांव में एक व्यक्ति ने पानी की लाइन को किया बन्द,ग्रामीणों ने समस्या के निवारण के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोटद्वार-दुगड्डा ब्लॉक के गांव सरुड़ व गैनोली में सालों से पानी के स्रोत से दोनो गांवों में पानी की आपूर्ति की जा रही थी।जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल दुबारा कार्य करवाया गया।लेकिन स्रोत से लगी भूमि आजाद सिंह की है और वह बार बार पानी की पाईप लाइन को बन्द कर देता है

जिससे ग्रामीणों के साथ साथ हनुमंती में सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन के साथ ही स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आजाद सिंह लगातार ग्रामीणों को परेशान कर रहा है।अपनी इसी समस्या को लेकर दोंनो गाँव के ग्रामीण कोटद्वार तहसील पहुंचे ओर एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देते हुए इस समस्या का समाधान करने की अपील की।
वही प्रधान रजनी का कहना है कि एक व्यक्ति के कारण सभी ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।सोहन सिंह सैनी ने उनको आश्वासन दिया है कल ही मौके पर जाकर समस्या का निवारण करने का प्रयास किया जाएगा।




