उत्तराखंड
कोटद्वार के गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मेयर ने फल,सब्जी वालों को अवैध रूप से सब्जी न लगाने की दी हिदायत
कोटद्वार-कोटद्वार के झंडाचौक बाजार से लगे गोखले मार्ग को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्लानिंग की जा रही है…गोखले मार्ग पर हर दिन अवैध अतिक्रमण कर सब्जी मंडी लगती है

जिसके चलते गोखले मार्ग पर चलना मुश्किल हो चुका है…कोटद्वार मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने सब्जी विक्रेताओं और लोकल व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए सभी को अवैध सब्जी मंडी ना लगाने की हिदायत दी है…मेयर का कहना है कि सड़क को घेरकर सब्जी मंडी नही लगाई जाएगी…इसके लिए शहर में अलग से व्यवस्था की जाएगी साथ ही टैक्सी और ऑटो के लिए भी स्टैंड की व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे शहर सुव्यवस्थित हो सके।




