उत्तराखंड
कोटद्वार में कल देर शाम मिष्टान्न की दुकानों में जिलाधिकारी ने की छापेमारी
कोटद्वार-कोटद्वार में कल देर शाम जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कई मिठाई की दुकानों,गोदाम और बेकरी में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान कई दुकानों में अनहाइजेनिक स्थिति में पाई गई मिठाईयों की बिक्री को रोकने के साथ ही एक्सपायरी डेट के फूड प्रोडक्ट को दुकानों से हटाए जाने के निर्देश भी दिए गए।वही एक रेस्टोरेंट का मुआयना करने पर दो चार कमियों को छोड़कर ठीक पाया गया।डीएम के निर्देश पर कई दुकानों से फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेकर लैब भी भेजे गई।
इसके अलावा गाड़ीघाट में एक बेकरी के गोदाम में साफ सफाई न होने पर इसपर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा।खाद्य विभाग को सील बन्द दूध,दही व अन्य सामान की भी सेंपल लेने चाहिए।खाद्य पदार्थों की चेकिंग किसी एक व्यक्ति के कहने से नही सनी समय पर खाद्य विभाग को करते रहना चाहिए।लेकिन खाद्य विभाग को साल में दो तीन बार ही याद आती है।विभाग के द्वारा भेजे गए छायाचित्रों से प्रतीत होता है सिर्फ एक ही दुकान में छापेमारी हुई है।