उत्तराखंड
कोटद्वार तहसील में एसडीएम के समक्ष अजीबोगरीब मामला लेकर पहुंचे तोली गाँव के ग्रामीण…..क्या है पूरा मामला देंखे
कोटद्वार-कोटद्वार तहसील में एक अनोखा मामला सामने आया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भूमाफियाओं ने धोखे से द्वारीखाल के तोली गाँव पो0 दिउसा को खरीद लिया ओर बाहरी लोगों से मिलकर यह खेल खेला जा रहा है।

तोली गाँव के ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुँच कर एसडीएम को ज्ञापन दिया है और कार्यवाही की मांग की है।
उनका कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा एक दो नाली का कह कर पूरी जमीन हड़प ली है साथ ही उन्होंने बताया कि लाखों की जमीन को 10 से 15 हजार में खरीद रहे हैं।
इस पूरे मामले में एसडीएम सोहन सिंह सैनी का कहना है तोली गाँव की जमीनों की खरीद फरोख्त का मामला संज्ञान में आया है इसमें जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दूसरे पक्ष का उनका कहना है कि ग्रामीणों ने अपनी मर्जी से जमीनें बेची है जिनकी रजिस्ट्री भी की गई है।यदि जाँच में मैं दोषी पाया जाता हूँ मुझ पर कार्यवाही की जाये।



