उत्तराखंड
आईएचएमएस के छात्र सुमित का हुआ बहरीन के पांच सितारा रिजार्ट में चयन
सीएचएम कोर्स के छात्र के परिजनों, कालेज प्रबंधन और शिक्षकों में खुशी का माहौल
कोटद्वार-इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कालेज कोटद्वार के एक छात्र का अरब देश के बहरीन में स्थापित एक पांच सितारा रिजार्ट में चयन हुआ है। छात्र के विदेश जाने पर उसके परिजनों, कालेज प्रबंधन और शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
सच्ची लगन और मेहनत से किए गए प्रयास से हमेशा सफलता मिलती है। इन पंक्तियों को आईएचएमएस कालेज में सीएचएम कोर्स की शिक्षा ले रहे छात्र सुमित गौड़ ने चरितार्थ कर दिखाया। दुगड्डा ब्लॉक के महरगांव निवासी होनहार छात्र सुमित के पिता सतीश चंद्र गौड़ गांव में खेती बाड़ी करते हैं और माता यशोदा गौड़ गृहणी है। सुमित ने दुगड्डा अपनी बुआ के साथ रहते हुए गितांजलि पब्लिक स्कूल से प्राथमिक शिक्षा और राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की।
सुमित गौड़ ने जनवरी 2024 में कोटद्वार के आईएचएमएस कालेज में संचालित एक वर्षीय होटल मैनेजमेंट के कोर्स सीएचएम में एडमिशन लिया। इस दौरान उसने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत किचन विभाग में महारत हासिल की। कालेज की ओर से उपलब्ध कराई गई पांच सितारा होटल में छह माह के प्रशिक्षण के बाद अब छात्र सुमित गौड़ का चयन खाड़ी देश के बहरीन में स्थापित ‘’ लगोना बिच लक्जरी रिजार्ट एंड स्पा ’’ पांच सितारा रिर्जाट के किचन विभाग में चयन हुआ है।
कालेज के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजय राज नेगी ने बताया कि कालेज प्रबंधन की ओर से छात्रों की बेहतरीन शिक्षा के लिए अत्याधुनिक संसाधन जुटाए गए हैं। छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कालेज प्रबंधन की ओर से लगातार प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने खाड़ी देश के बहरीन के लिए चयनित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्र सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।