Connect with us

उत्तराखंड

गुलदार की दहशत से सहमे ग्रामीण,कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया डीएफओ को ज्ञापन

कोटद्वार-लैंसडौन वन प्रभाग के अन्तर्गत दुगड्डा रेंज के आमसौड गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है।दुगड्डा रेंज के आमसौड जमरगड्डी गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है।पिछले कई दिनों से गुलदार ने दर्जनों मवेशियों का अपना निवाला बना चुका है।

वहीं दो सप्ताह पहले जंगल मे चारा पत्ती लेने गई घस्यारी पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वहीं आज आमसौड जमरगड्डी गांव के लोगों ने लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय कार्यालय पहुंचकर डी एफ ओ से मिले और गुलदार से आतंक से निजात दिलाने की मांग की। लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया की स्थानीय लोगों ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी को गुलदार की आवाजाही पर नजर बनाने के निर्देश दिए हैं।क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी होने पर आवश्यकता अनुसार पिजरा लगाया जायेगा।


Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News