Connect with us

उत्तराखंड

केंद्रीय विद्यालय नही बनने पर पूर्व सैनिकों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन,स्थानीय विधायक पर लगाये मनमानी के आरोप


कोटद्वार-कोटद्वार में पूर्व सैनिक केंद्रीय विद्यालय के मुद्दे को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बैठे।लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाराजगी व्यक्त की है।उनका कहना है।उत्तरी झंडीचौड़ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 8 एकड़ भूमि के लिए स्वीकृति दे दी है।लेकिन स्थानीय विधायक अपनी मनमानी कर रही हैं और केंद्रीय विद्यालय नहीं बनने दे रही है।

पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए केंद्रीय विद्यालय की मांग को पूरा करने की अपील की है।पूर्व सैनिकों का कहना है यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।सैनिकों का कहना है कि विवादित जमीन पर भाजपा अपना कार्यालय बनाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है लेकिन केंद्रीय विद्यालय नही बनाना चाहती है।

वही विधायक ऋतु खंडूरी का कहना है राज्य सरकार फ्री में जमीन नहीं देगी।आप 1 रुपये में खरीद ले।केंद्र का कहना है हम फ्री में लेंगे।

More in उत्तराखंड

Trending News